What is Computer in hindi and how works computer ?
क्या आप जानते हैं कि कंप्यूटर कितना जटिल डिवाइस है और यह कैसे काम करता है ? एक कंप्यूटर देखने और चलाने में जितना आसान होता है उसकी कार्यप्रणाली उतनी ही जटिल होती है.
अगर कंप्यूटर के हिंदी अर्थ की बात करें तो कंप्यूटर को हिंदी में संगणक कहा जाता है जिसका मतलब होता है गणना करने वाला। इसलिए कंप्यूटर को गणना करने वाली मशीन कहा जाता है.
कंप्यूटर को जब भी कोई Input दिया जाता है तो यह अपने CPU ( Central Processing Unit ) के द्वारा उस Input यानी Data पर कई तरीके से गणना यानि Calculation करता है और इसके बाद कंप्यूटर दिए गए Input के अनुसार Output को Display , Speaker आदि के माध्यम से हमें Provide करता है.
कंप्यूटर के आविष्कारक ( Inventor Of Computer )
शुरुआती कंप्यूटर आज के इतने आधुनिक और विकसित नहीं थे उनसे बस केवल कुछ गणितीय समीकरण ही हल किये जा सकते हैं. सबसे पहला कंप्यूटर Charles Babbage ने बनाया था जिसका नाम उन्होंने Difference Engine रखा.
इसके बाद Charles Babbage ने इसकी सफलता से प्रभावित होकर एक और कंप्यूटर बनाया जिसका नाम उन्होंने Analytical Engine रखा. इस मशीन में Storage Capacity भी थी तथा इसमें स्वचालित रूप से परिणाम भी छापे जा सकते थे.
कहते हैं की इसी के आधार पर आधुनिक कंप्यूटर की नीव पड़ी और इसीलिए Charles Babbage को कंप्यूटर का जनक कहा जाता है.
कंप्यूटर काम कैसे करता है ?
कंप्यूटर यूजर द्वारा दिए गए Input के अनुसार काम करता है जिस तरह का Input होता हैं उसी तरह का Output भी होता है. कंप्यूटर के काम करने की प्रक्रिया थोड़ी जटिल है लेकिन संछेप में समझे तो हम जब भी कंप्यूटर को कोई Input किसी Keyboard , Mouse , Scanner आदि के माध्यम से देते हैं तो कंप्यूटर में CPU पर इस Input पर कई तरह से Processing होती है जिसके फलस्वरूप हमें Output मिलता है.
कंप्यूटर क्या है और कैसे काम करता है अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।