Cryptocurrency Bitcoin क्या है ( What is Bitcoin in hindi )

Digitalhindi
2 min readJul 19, 2020

--

अक्सर जब Cryptocurrency की बात आती है तो इसमें सबसे पहले बिटकॉइन का ही नाम आता है क्योकि बिटकॉइन आज इतना प्रचलित है जिसका हमको अंदाज़ा भी नहीं है. पहले तो बिटकॉइन का इस्तेमाल सिर्फ़ हैकिंग और ग़ैरकानूनी चीज़ो में किया जाता था लेकिन अब आम जगहों पर भी इसका इस्तेमाल होने लगा है। लेकिन अगर आप नहीं जानते हैं की बिटकॉइन क्या होता है और किन जगहों पर इसका इस्तेमाल किया जाता है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े-

बिटकॉइन एक डिजिटल मुद्रा है मतलब इसे विद्युतीय रूप में स्टोर करके रखा जा सकता है और इसे देख या छू नहीं सकते। बिटकॉइन भी आम मुद्राओं की तरह है क्योकि इससे भी आप कई चीज़ो को ख़रीद या बेच सकते हैं लेकिन ये मुद्रा आभाषी होती है और हमारी मुद्रा वास्तविक है मतलब उसका एक भौतिक रूप है। जिस तरह से एक डॉलर लगभग 70 रूपये के बराबर होता है उसी तरह एक बिटकॉइन का दाम लगभग 9000 अमेरिकी डॉलर है।

One Bitcoin Price To US$

इसके अनुसार आप अनुमान लगा सकते हैं की भारतीय रुपयों में एक बिटकॉइन का दाम कितना होगा लगभग 6,84,411 रूपये। जिस तरह रूपये और डॉलर के Sub Unit होते हैं , उसी तरह बिटकॉइन के भी Sub Unit होते हैं जिसे BTC कहा जाता है। बिटकॉइन बहुत ही जटिल तंत्र पर काम करता है और पूरी तरह से बिटकॉइन को समझना काफी कठिन माना जाता है। लेकिन आप नीचे दिए गए आर्टिकल पर क्लिक करके बिटकॉइन के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं — नीचे क्लिक करें

बिटकॉइन क्या है ? जाने इस लेख में बिटकॉइन की अनसुनी चीज़ो को।

फ़िलहाल के लिए इस लेख में यह जान लेते हैं की आख़िर बिटकॉइन का मूल्य इतना ज्यादा कैसे हो गया। तो में आपको बता दूँ की जब बिटकॉइन बना था तब और कुछ समय तक इसकी कीमत लगभग ना के बराबर थी। लेकिन जैसे जैसे इसकी डिमांड बढ़ी और लोग इसे यूज़ करने लगे वैसे वैसे ही इसकी मूल्य भी बढ़ती गयी। इसमें भी डिमांड और सप्लाई का नियम लागू होता है जैसे अन्य वस्तुओं पर होता है। इन चीज़ो को आप ऊपर दिए गए आर्टिकल को पढ़ कर अच्छे से समझ सकते हैं।

धन्यवाद — — — -

--

--

Digitalhindi
Digitalhindi

Written by Digitalhindi

Computer expert , Tech Blogger and also Interested in Programming Languages. Visit My Blog www.digital-hindi.com

No responses yet